हांगकांग में रातभर हुई झड़पों के बाद सुरक्षा बढ़ायी गयी

HONG KONG (PIC - GOOGLE)
पुलिस ने हांगकांग और उसके विश्वविद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने रातभर हिंसक झड़पें की।
प्रदर्शनकारियों ने रास्तों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेनों में तोड़फोड़ की जिसके बाद कई सबवे और रेलवे स्टेशन बुधवार को बंद रहे। स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में कक्षाएं निलंबित कर दी गयी हैं।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच रातभर चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग में झड़पें हुई। सुबह भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी उत्पात मचा रहे हैं और पांच महीने से भी अधिक समय से जारी प्रदर्शनों के चलते हांगकांग पूरी तरह से टूटने की कगार पर है।
TEXT- AP