वर्ल्डकप 2019 : कप्तानों से मिली क्वीन एलिजाबेथ, दिग्गजों ने भी की शिरकत

ICC वर्ल्डकप 2019 (ICC World Cup 2019) का पहला मैच आज यानी गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन एक दिन पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह यहां बर्मिंघम पैलेस के पास स्थिति प्रतिष्ठित लंदन मॉल में आयोजित किया गया। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने यहां सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है। यहां हमारे बहुत फैंस हैं। ये दबाव और गर्व दोनों की बात है। हम यहां मौजूद अपने फैंस का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।’

वहीं मेजबान टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ‘हम अपने पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मुकाबला हमारे लिए बेहद खास है। इस समय हम जहां हैं वहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं।’

इस खास मौके पर हर देश के 2 प्रतिनिधि मौजूद थे जिन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेली। भारत की तरफ से पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने अभिनेता फरहान अख्तर के साथ मिलकर हाथ आजमाया जबकि पाकिस्तान की तरफ से मलाला युसूफजई और अजहर, वेस्टइंडीज की तरफ से विवियन रिचडर्स और धावक योहान ब्लैक, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जैक कैलिस, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली और मेजबान देश की तरफ से केविन पीटरसन मौजूद रहे।

इसके अलावा अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को पिछली बार वर्ल्डकप दिलाने वाले माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने ट्रॉफी के साथ परेड की और हॉल में लाकर रखा। क्लार्क ने इस मौके पर कहा, ‘ये बहुत खास है। मेरे करियर के यादगर पलों में विश्व खेलना शामिल है। 2015 विश्व कप जीतना शानदार था। आखिरी के तीन-चार महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे रहे हैं। टीमें यहां एक शानदार टूर्नामेंट के लिए हैं।’

टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने उतरेगी। भारत ने वार्म अप मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद बांग्लादेश को 95 रन से हराया था।

PHOTO- TWITTER @RoyalFamily

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *