रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरा

RUPEE (PIC - GETTY)
चीन व्यापार समझौते में देरी की खबरों के बाद रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते में देरी की खबरों के बाद अन्य प्रमुख एशियाई मुद्राओं में गिरावट आई। इसका असर घरेलू मुद्रा पर भी दिखा।
हालांकि , विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश , शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को थोड़ा समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और शुरुआती कारोबार में बुधवार के बंद से 14 पैसे हल्की होकर 71.11 रुपये पर आ गई।
रुपया बुधवार को 70.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.08 प्रतिशत गिरकर 61.69 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बुधवार को शुद्ध रूप से 1,011.49 करोड़ रुपये के खरीदार रहे।
TEXT- 7 NOV 2019/ PTI