मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी

PM MODI AND SONIA GANDHI (PIC-GOOGLE)
दिल्ली, नौ दिसंबर (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
गांधी सोमवार को 73 वर्ष की हो गईं।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई। उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
मोदी और गांधी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं और विभिन्न मौकों पर एक-दूसरे की आलोचना करते रहते हैं।