भारत में एक दिन में सर्वाधिक 15,413 मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार पहुंची

COVID 19

CORONAVIRUS UPDATE

नयी दिल्ली, 21 जून (PTI) देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,10,461 हो गई, जिनमें से 306 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 13,254 हो गई।

भारत में पिछले चार दिन से हर दिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

रविवार को सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित 2,27,755 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,69,451 लोगों का उपचार चल रहा है। एक मरीज विदेश चला गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 55.48 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारत में 10 दिन से लगातार संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *