ब्रिटिश विदेश कार्यालय बोर्ड में भारतीय मूल के अय्यर बने मुख्य अर्थशास्त्री

ब्रिटेन की सरकार ने भारतीय मूल के कुमार अय्यर को विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है। वह विभाग के प्रबंधन बोर्ड में नियुक्त किये जाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।
अय्यर इससे पहले मुंबई में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त थे।
एफसीओ ने एक बयान में कहा कि अय्यर का नया कार्यकाल जुलाई से शुरू होगा।
एफसीओ के स्थायी अंडर-सेक्रेटरी सर साइमन मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘वह (अय्यर) अपने साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्त के साथ ही आर्थिक कूटनीति एवं समृद्धि पर काम करने का अनुभव लाये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुमार एफसीओ के बोर्ड में नियुक्त होने वाले पहले अश्वेत एवं नस्लीय अल्पसंख्यक बन गये हैं। यह एफसीओ विशेषकर इसके नेतृत्व में विविधता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
अय्यर ने अपने शुरुआती कुछ वर्ष भारत में गुजारे। वह 11 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन आ बसे थे।