बारूदी सुरंग में विस्फोट, जवान घायल

INDIAN ARMY
रायपुर, 23 जून :PTI: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। इस घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान घायल हो गया है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनोरा और ओरछा गांव के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस हमले में सीएएफ की 16 वीं बटालियन का जवान राहुल चेलक घायल हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ओरछा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब ओरछा और धनोरा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में चेलक घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पुलिस अधिकरियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।