बारामूला में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

INDIAN ARMY
जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद बारामुला जिले के बोनियार क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने कहा, ‘‘इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उसकी शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।’’
TEXT- PTI