बलात्कार से किशोरी को गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

CRIME ON GIRL ILLUSTRATION (PIC GOOGLE)
महोबा (उप्र), 12 दिसंबर (PTI) जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने, बलात्कार के परिणाम स्वरूप उसके गर्भवती होने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
महोबा के पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 26 नवंबर को अपनी तहरीर में बालेन्द्र राजपूत (23) पर आरोप लगाया कि उसे उनकी 16 साल की बेटी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई है।
पाटीदार ने बताया कि पुलिस दल ने छापेमारी कर बुधवार को आरोपी युवक को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होते वक्त किशोरी करीब पांच माह की गर्भवती थी।