परीक्षा का बहिष्कार करेंगे जेएनयू के छात्र

JNU (PIC - GOOGLE)
दिल्ली, पांच दिसंबर (PTI) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों और केंद्रों के छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि छात्रों ने छात्रावास शुल्क वृद्धि के विरोध में परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
बुधवार को जेएनयू के विभिन्न स्कूल और केंद्रों के छात्र प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें बृहस्पतिवार की सुबह सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।
छात्र शुल्क वृद्धि पूरी तरह से वापस लेने की मांग कर रहे हैं।