नीट का परिणाम : सीकर के नलिन बने टॉपर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित ‘नीट’ की परीक्षा के बुधवार को घोषित परिणाम में टॉप दस में से तीन छात्र राजस्थान के हैं।
एक निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक आशीष अरोड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सीकर निवासी नलिन खंडेलवाल राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2019 के परिणाम में पहले स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि नीट में पूरे भारत में पहली रैंक उनके संस्थान के जयपुर सेंटर में तैयारी करने वाले नलिन को मिली। वहीं पांचवीं और दसवीं रैंक कोटा सेंटर के छात्र को मिली है।
टॉप 100 में से जयपुर के ललित की 24वीं, मेघा की 94वीं, उत्कर्ष की 86वीं रैंक है।
उन्होंने बताया कि पढाई के दौरान छात्रों ने केवल साधारण फोन का इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और स्मार्ट फोन से दूर रहकर एनसीईआरटी की पुस्तकों एवं अन्य अध्ययन सामग्री पर ध्यान केन्द्रित रखा।
TEXT-PTI