नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की अस्पताल में मौत

Rape-Illustration (PIC FROM GOOGLE)
जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों की ओर से दौसा जिले के थाने में 28 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद परिजन पीड़िता को मेंहदीपुर बालाजी ले गये और वहां कुछ दिन रूके।
दौसा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पीड़िता वहां बेहोश हो गई। परिजनों ने पीड़िता को दौसा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने कल रात उपचार के दौरान दम तोड दिया।
उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जिसके रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
पीड़िता के पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ कथित दुष्कर्म का मामला 28 जुलाई को दर्ज कराया गया था।
TEXT-PTI