देश में कोरोना वायरस के मामले 4,40,215 हुए, एक दिन में करीब 11,000 लोग स्वस्थ हुए

COVID 19

CORONAVIRUS UPDATE

नयी दिल्ली, 23 जून (PTI) देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,933 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई। वहीं, 312 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 14,011 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक जून से संक्रमण के अब तक 2,49,680 मामले बढ़े हैं जिसमें कुल मामलें में से 70 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और गुजरात से हैं।

स्वस्थ होने की दर में भी सुधार देखा गया और अब तक कुल 2,48,189 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कुल 1,78,014 लोग अब भी संक्रमित हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 10,994 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.38 प्रतिशत हो गई है।

भारतीय आायुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 22 जून तक कुल 71,35,716 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 1,87,223 नमूनों की सोमवार को जांच की गई।

मंगलवार सुबह तक जिन 312 लोगों की मौत हुई उनमें से 113 महाराष्ट्र से, 58 दिल्ली से, 37 तमिलनाडु से, 21 गुजरात से, 19 उत्तर प्रदेश से, 14 पश्चिम बंगाल से, नौ हरियाणा से, सात-सात लोग राजस्थान और तेलंगाना से, छह मध्य प्रदेश से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से, तीन जम्मू-कश्मीर से, दो-दो लोग बिहार और पंजाब से तथा एक-एक व्यक्ति छत्तीसगढ़, गोवा, ओडिशा और झारखंड से था।

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित चौथा देश है।

विश्व भर से कोविड-19 के संबंध में डेटा जुटा रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मृतक संख्या के लिहाज से भारत विश्व में आठवें नंबर पर है।

अब तक हुई 14,011 मौतों में से, सबसे अधिक 6,283 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 2,233, गुजरात में 1,684, तमिलनाडु में 794, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 569-569, मध्य प्रदेश में 521, राजस्थान में 356 और तेलंगाना में 217 लोगों की मौत हुई है।

हरियाणा में मृतक संख्या 169, कर्नाटक में 142, आंध्र प्रदेश में 111, पंजाब में 101, जम्मू-कश्मीर में 85, बिहार में 55, उत्तराखंड में 28, केरल में 21 और ओडिशा में 15 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि झारखंड में 11, असम में नौ, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी में आठ-आठ, चंडीगढ़ में छह, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीज को अन्य गंभीर बीमारियां होने के चलते हुई हैं।

संक्रमण के सर्वाधिक 1,35,796 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दिल्ली में 62,655 तमिलनाडु में 62,087, गुजरात में 27,825, उत्तर प्रदेश में 18,322, राजस्थान में 15,232 और पश्चिम बंगाल में 14,368 मामले सामने आए हैं।

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले 12,078 हो गए हैं जबकि हरियाणा में 11,025, कर्नाटक में 9,399 मामले, आंध्र प्रदेश में 9,372 और तेलंगाना में 8,674 मामले हैं।

वहीं, बिहार में मामले बढ़कर 7,825, जम्मू-कश्मीर में 6,088, असम में 5,586 और ओडिशा में 5,303 हो गए हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण के 4,235 जबकि केरल में 3,310 मामले हैं।

उत्तराखंड में कुल 2,402 लोग संक्रमित हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 2,303, झारखंड में 2,137, त्रिपुरा में 1,237, मणिपुर में 898, गोवा में 864, लद्दाख में 847 और हिमाचल प्रदेश में 727 लोग संक्रमित हैं।

चंडीगढ़ में कोविड-19 के 411, पुडुचेरी में 383, नगालैंड में 280, मिजोरम में 141 और अरुणाचल प्रदेश में 139 मामले हैं।

दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में कोविड-19 के कुल 91 मामले हैं।

वहीं सिक्किम में अब तक कोरोना संक्रमण के 78, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 48 मामले हैं जबकि मेघालय में 44 मामले हैं।

मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *