दलित किशोरी से बलात्कार, मामला दर्ज

थाना दनकौर क्षेत्र के गांव दौला राजापुर में रहने वाली 16 वर्षीय एक दलित किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर बलात्कार किया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के गांव दौला रजापुर में रहने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले अरविंद नामक युवक ने शुक्रवार दोपहर को घर में घुसकर बलात्कार किया।
घटना के समय किशोरी नहा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
TEXT-PTI