तीन रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A3 हुआ भारत में लॉन्च

PIC BY TWITTER/@xiaomiIndia

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi A3 (मी ए3) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Android One दिया गया है। मी ए3 स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैक, वॉटर ड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का रियर लेंस दिया गया है। ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। फोन अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम दोनों पर उपलब्ध होगा।

शाओमी मी ए3 स्मार्टफोन 12,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है और फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपए में आएगा। ये फोन नॉट जस्ट ब्लू, मोर दैन व्हाइट और काइंड ऑफ ग्रे कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। इस फोन को आप अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन 23 अगस्त से उपलब्ध होगा। जल्द ही ऑफलाइन बाजार में भी ये फोन उपलब्ध होगा।

मी ए3 के फीचर

मी ए3 स्मार्टफोन में 6.08 इंच का एचडीप प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का विकल्प दिया गया है, जिसकी मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

फोटॉग्रफी के लिए Xiaomi Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटो के लिए मी ए3 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। इसमें 118 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अतिरिक्त फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। शाओमी इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *