ट्रंप राष्ट्रपति पद का दोबारा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा 18 जून को करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 18 जून को एक रैली में राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस रैली में उनके साथ उनकी पत्नी भी होंगी।
अमेरिका में 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।
ट्रंप ने ट्विटर पर शुक्रवार को कहा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी करेन भी ऑरलॉन्डो में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं प्रथम महिला मेलानिया, उप राष्ट्रपति माइक पेंस और द्वितीय महिला करेन पेंस के साथ ऑरलॉन्डो में 18 जून को राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस ऐतिहासिक रैली में हमारे साथ शामिल हों।’’
TEXT-PTI