गेट्स ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

PM MODI AND BILL GATES TO LEFT (PIC - PIB)
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (PTI)– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष इस धरती को बेहतर स्थान बनाने में योगदान दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ऐसा कहा। उससे पहले गेट्स ने उनसे शाम में भेंट की।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ बिल गेट्स के साथ शानदार मुलाकात रही। विभिन्न विषयों पर उनसे बातचीत कर सदैव खुशी होती है। अपने नवोन्मेषी धुन और जमीनी स्तर के कार्य के माध्यम से वह इस धरती को बेहतर स्थान बनाने की दिशा में पूरे मनोभाव से योगदान दे रहे हैं।’’
उससे पहले गेट्स ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां नीति आयोग ने ‘नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणाली: निर्माण इकाइयां- सुधार के संभावित मार्ग’ रिपोर्ट जारी की।
मोदी को हाल ही में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक पुरस्कार प्रदान किया था।