केरल में हजारों लोगों ने देखा सूर्य ग्रहण

solar eclipse (PIC-ANI)

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (PTI) केरल में बच्चों और बुजुर्गों समेत हजारों लोगों ने बृहस्पतिवार की सुबह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा लेकिन कुछ हिस्सों में बादल छाए होने के कारण यह पूरी तरह दिख नहीं पाया।

यह दुर्लभ दृश्य सबसे पहले कासरगोड के चेरुवतूर में देखने को मिला और इसके बाद यह कोझिकोड और कन्नूर में भी दिखाई दिया।

वयनाड में बादलों के कारण सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिया जिसके कारण लोगों को निराशा मिली।

कलपेट्टा में एक लड़के ने कहा कि वह पूर्ण रूप से ग्रहण नहीं देख पाने से निराश है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत उम्मीदें लेकर यहां आए थे लेकिन हमें निराशा मिली।’’

सबरीमला स्थित प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर, तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभा स्वामी मंदिर और गुरुवयूर में भगवान कृष्ण मंदिर समेत विभिन्न मंदिर सूर्य ग्रहण के कारण बंद रहे और शुद्धिकरण की प्रक्रिया के बाद उन्हें खोला जाएगा।

कासरगोड में एक निजी ऑपरेटर ने ग्रहण के दौरान एक विशेष मार्ग पर बस सेवा पूरी तरह रोक दी।

ग्रहण के दौरान खाने-पीने से बचने संबंधी मिथक को तोड़ने के लिए कोझिकोड में मिठाई एवं नाश्ता वितरित किया गया।

ऐसा बताया जा रहा है कि कोट्टायम, त्रिशूर और तिरुवनंतपुरम जिलों में आंशिक ग्रहण देखा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *