कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

CONGRESS (PIC-CONGRESS)
जयपुर, 26 जून (PTI) कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए देश के वीर जवानों को ‘शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयपुर शहर में शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मौजूद रहे। कांग्रेस की ओर से सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पायलट ने कहा कि हम यहां अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को एकत्रित हुए हैं। हम अपनी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम करते है। आज पूरा देश उनके परिवारों के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। उन्होंने केंद्र सरकार से भारत चीन सीमा की स्थिति पर स्पष्टीकरण देने की मांग की।