कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण: अधिकारी

PIC BY GETTY

कश्मीर घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील के बाद स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन लगातार 29वें दिन सोमवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों से अवरोधक हटा दिये गए हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में 76 टेलीफोन एक्सचेंजों में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई है। हालांकि यह सेवा कारोबारी क्षेत्र लाल चौक और प्रेस एन्क्लेव में अब भी बंद है।

उन्होंने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण रही और रविवार किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। घाटी के 105 पुलिस थानों में से 82 में दिन के प्रतिबंधों में छूट दी गई है।

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि सोमवार को लगातार 29वें दिन आम जनजीवन प्रभावित रहा। दुकानें बंद रहीं और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे। श्रीनगर के कई इलाकों में निजी वाहनों की आवाजाही दिखी। शहर के सिविल लाइन इलाकों में कुछ रेहड़ी वालों ने अपनी दुकानें लगाई।

पांच अगस्त को केंद्र की ओर से अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।

 

TEXT- श्रीनगर, दो सितंबर PTI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *