एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ आयोग में शामिल हुए भारतीय

Santiago Nieva PIC FROM GOOGLE
भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा को एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ (एएसबीसी) के कोच आयोग में जबकि लंबे समय से टीम के डाक्टर रहे करणजीत सिंह को चिकित्सा आयोग में शामिल किया गया।
एएसबीसी ने असम मुक्केबाजी संघ के सचिव हेमंत कुमार कलिता को अपने युवा आयोग में जोड़ा।
एएसबीसी ने कुछ समय पहले अनुभवी किशन नरसी को भी अपने टूर्नामेंट आयोग में बतौर चेयरमैन शामिल किया था।
रैफरिंग और जजिंग आयोग में नरेंद्र कुमार निर्वाण भारत के प्रतिनिधि थे।
निएवा 2017 में भारतीय टीम से जुड़े थे जबकि करणजीत एक दशक से पुरूष राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा रहे हैं।
TEXT- 4 OCT 2019 PTI