एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत रहेगी जिंदा…ऋषि कपूर के निधन पर गमगीन बॉलीवुड

RISHI KAPOOR (PIC-GOOGLE)

मुम्बई, 30 अप्रैल (PTI) जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत को एक बड़ी अपूरणीय क्षति बताया।

अभिनेता 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे।

उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह नहीं रहे। उनका निधन हो गया है।’’ तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

परिवार ने ऋषि के निधन के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘ दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद हमारे प्यारे ऋषि आज सुबह पौने नौ बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए। डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों का कहना है कि उन्होंने आखिरी सांस तक जंग जारी रखी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दो महाद्वीपों में दो साल तक इलाज के दौरान उनके भीतर जिंदादिली कायम रही और लगातार खुश रहे। वह हमेशा परिवार, दोस्तों, खाने पीने और फिल्मों की ही बातें करते रहते थे । और इस दौरान जो भी उनसे मिला वह हैरान होता था कि कैसे इस बीमारी को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया।’’

परिवार ने कहा कि वह अभिनेता को ‘‘आंसुओं से नहीं मुस्कुराहट के साथ याद’’ किया जाना पसंद करेंगे।

बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता को एक यौद्धा बताते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के एक साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पापा मुझे आपसे प्यार है और हमेशा रहेगा। मेरे सबसे शक्तिशाली यौद्धा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर दिन आपकी ‘फेस टाइम कॉल’ की याद आएगी। अगली मुलाकात तक… पापा ‘आई लव यू’।’’

ऋषि के करीबी मित्र और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी थी लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही अपना ट्वीट हटा दिया।

उन्होंने लिखा था, ‘‘ वह चले गए। ऋषि कपूर चले गए…. अभी उनका निधन हो गया…. मैं सदमे में हूं।’’

सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कपूर के निधन पर शोक जताया । उन्होंने लिखा, ‘‘ बेहद दुखद.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे… मेरे प्रिय दोस्त ऋषि कपूर।’’

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने कहा कि अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में एक खालीपन आ गया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं? ऋषि जी के निधन की खबर सुन काफी दुखी हूं। उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरे लिए यह दर्द असहनीय है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

गायिका आशा भोंसले ने कहा कि अभिनेता ने हमेशा उनका साथ दिया लेकिन वह इस दुख की घड़ी में वह उनके पास नहीं जा सकतीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह सदा रहेंगे और खास रहेंगे।’’

अभिनेता इरफान खान के बुधवार को असमय निधन के बाद आज ऋषि के निधन की खबर आई है। खान को भी कैंसर था।

सुपरस्टार सलमान खान ने ट्वीट किया, ‘‘ चिंटू सर भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। कहा सुना माफ। परिवार और दोस्तों को शक्ति मिले।’’

आमिर खान ने कहा कि सिनेमा जगत ने महान शख्सियतों में से एक को खो दिया। ‘‘ आपकी बहुत याद आएगी ऋषि जी।’’

माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि ‘याराना’ , ‘प्रेम ग्रंथ’ जैसी फिल्मों में आपके साथ काम करने को मौका मिला। आपके निधन से बेहद दुखी हूं।

संजय दत्त ने कहा कि अभिनेता उनके लिए हमेशा एक प्ररेणा का स्रोत थे और अच्छे-बुरे समय में हमेशा उन्होंने उन्हें सही राह दिखाई।

अक्षय कुमार ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि कोई बुरा सपना देख रहा हूं।

उन्होंने लिखा, ‘ ऋषि जी के निधन की दुखद खबर सुनी, यह दिल दहलाने वाला है। वह एक महान शख्स, बेहतरीन साथी कलाकार और परिवार के एक अच्छे मित्र थे। परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।

फिल्मकार करण जौहर ने लिखा, ‘‘ मेरा पूरा बचपन उन्हीं से था।’’

फरहान अख्तर ने भी ऋषि के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया।

अजय देवगन ने लिखा, ‘‘ एक के बाद एक झटका। ऋषि जी के निधन से दिल टूट सा गया है।’’

मनोज बाजपेयी ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अभी इरफान की जीवनी लिख ही रहा था कि ऋषि जी के निधन की खबर ने मुझे तोड़ दिया है।

शत्रुघ्न सिन्हा , फिल्मकार करण मल्हौत्रा, निर्देशक इम्तियाज अली, हबीब फैसल,अनुभव सिन्हा, गीतकार जावेद अख्तर, अदाकार सिम्मी ग्रेवाल, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, उर्मिला मातोंडकर, लेखक अपूर्व असरानी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *