आईटीबीपी केन्द्र में अलग रखे गये सभी 112 लोगों में से किसी को भी कोरोना वायरस नहीं

COVID19

ITBP CAMP (PIC-GOOGLE)

दिल्ली, 13 मार्च (PTI) आईटीबीपी के केन्द्र में अलग रखे गए सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और सभी को शुक्रवार को छुट्टी दी जा सकती है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी को पिछले महीने चीन के वुहान से लाया गया था।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ छावला में 14 दिन तक अलग रखे जाने के बाद 36 विदेशियों सहित सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आज उन्हें अलग रखे जाने का 16वां दिन है। ’’

उन्होंने बताया कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आईटीबीपी प्रमुख एस.एस. देसवाल केन्द्र में उनसे मुलाकात करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *