अशांति और हिंसा से प्रभावित दुनिया को राहत देंगे ईसा मसीह के शब्द : राष्ट्रपति

X-MAS (PIC-GOOGLE)
दिल्ली, 24 दिसम्बर (PTI) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि ईसा मसीह की सीख और उनके कार्यों में आज की दुनिया में व्याप्त ‘‘अशांति, घृणा और हिंसा’’ से पीड़ितों को राहत प्रदान करने की ताकत है ।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने ‘‘भारत और विदेशों में अपने सभी नागरिकों और खासकर ईसाई भाइयों एवं बहनों को’’ शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम ईसा मसीह के जन्मदिन का उत्सव मनाते हैं जिनके जीवन से मानवता को प्यार, दया और भाईचारे का अनुपालन करने का संदेश हासिल होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज जब दुनिया अशांति, घृणा और हिंसा से पीड़ित है तो उनके शब्दों और कार्यों से राहत मिलेगी और आगे का रास्ता दिखेगा।’’
उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम ईसा मसीह के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें और ‘‘अधिक दयालु एवं समतामूलक समाज का निर्माण करें।’’