अल्बानिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, कम से कम दो की मौत, 150 लोग घायल

Earthquake (pic from google
तिराना, 26 नवम्बर (एपी) अल्बानिया में मंगलवार तड़के 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे तिराना और तटीय शहर दुर्रेस में दहशत फैल गई।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र राजधानी तिराना से 30 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भूकंप आते ही डर के मारे अपने घर से बाहर कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अन्य एक व्यक्ति की मौत दुर्रेस में भूकंप के झटके की वजह से एक इमारत ढहने के कारण हो गई।
बचाव कर्मी अब भी दूसरी इमारतों से लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।